बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - case was going on land

अकोढ़ीगोला क्षेत्र में लंकेश्वर बिगहा गांव में जमीन के विवाद में 45 वर्षीय किसान अवधेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही लोगों पर लगा है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 23, 2020, 4:36 PM IST

रोहतासः यहां के अकोढ़ीगोला के लंकेश्वर बिगहा गांव में जमीनी विवाद में 45 वर्षीय किसान अवधेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले लोग गांव के ही लोग थे. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि जयराम शर्मा और अवधेश शर्मा के बीच खेती की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. उसी जमीन के विवाद में हत्या की वरदात को अंजाम दिया गया है.

पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या
परिजनों की माने तो जमीन के पुराने झगड़े को लेकर मुकदमा चल रहा था. अवधेश शर्मा बुधवार को अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान विपक्षियों ने आकर सामने से दो गोली मार दी. गोली लगने से अवधेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. आननफानन में गांव के लोगों ने घायल अवस्था में अवधेश को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है
बहरहाल हत्या के बाद गांव में सनसनी की फैल गई है. पूरे मामले पर एएसपी संजय कुमार ने बताया की जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details