बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में हत्या: खेत की रखवाली करने गया था किसान, सुबह मिली लाश - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास ( Crime In Rohtas ) में एक किसान की हत्या कर देने से सनसनी फैल गई है. किसान रात को अपनी फसल देखने गया था और फिर कभी घर नहीं लौटा.

Farmer killed in Rohtas
Farmer killed in Rohtas

By

Published : Sep 19, 2022, 7:13 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास (Murder In Rohtas) में एक किसान की हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि रात को सोन डीला पर अपनी फसल देखने किसान गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा. काफी देर होने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. स्थानीय लोगों ने सोन के टीले में शव पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को और पुलिस को दी.

पढ़ें- पटना: अंबेडकर हॉस्टल फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, सुशील मोदी ने घायल छात्रों का जाना हाल

रोहतास में किसान की हत्या: परिजनों का कहना है कि खेती देखने गए किसान की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना नासरीगंज के हरिहरगंज इलाके की है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:मिली जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त नासरीगंज अन्तर्गत हरिहरगंज मुहल्ला वार्ड 14 के रहने वाले किसान मुन्नी लाल चौधरी के रूप में हुई है. वहीं किसान की हत्या की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: मृतक के भतीजे प्रवीण कुमार ने बताया कि उसके चाचा सोन डीला पर फसल देखने गए थे. जब रात तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई. वहीं सोन के टीले पर जाकर देखा गया तो उनका शव पड़ा मिला. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नासरीगंज थाना पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नासरीगंज थाना के चौकीदार सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए पुलिस का अगली करवाई जारी है।

"सोन नदी के डीले पर चाचा खेत की रखवाली करने गए थे. कल रात में ही किसी ने उनकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया. वह सोन डीला पर अकेले थे. उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा था. मेरी मांग है कि जल्द ही पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करे."- प्रवीण कुमार, मृतक का भतीजा

"एक किसान का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."- सत्येंद्र कुमार,चौकीदार,नासरीगंज थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details