बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

रोहतास में खेत में काम कर रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

rohtas news
करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Jul 19, 2020, 5:33 PM IST

रोहतास:नौहट्टा इलाके के भवनाथपुर गांव में खेत में काम करने के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहराया है. मृतक किसान की पहचान प्रहलाद सिंह के रूप में हुई है.

परिजनों में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार खेत में ही बिजली का खंभा था. उस खंभे में करंट आ रहा था. दुर्भाग्य से प्रहलाद सिंह उसी खंभे पर गिर गए और करंट की चपेट में आ गए. जब तक लोग कुछ समझते प्रह्लाद सिंह की मौत हो गई थी. 55 वर्षीय किसान की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया.

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजन राम कुंवर सिंह ने बताया कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है. जिससे उनके भाई की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details