रोहतास: जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है. इसके चलते कई इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली कड़कने लगी. इस दौरान करगहर इलाके में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान नाम रामायण साह के रूप में हुई है.
रोहतास: बिजली गिरने से किसान की मौत, CO ने परिवार को मुआवजा दिलाने का किया वादा - रोहतास में मौसम ने ली करवट
रोहतास में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सीओ ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया है.
गांव में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह रामायण साह अपने खेत में घूमने जा रहे थे. इस दौरान उनके ऊपर बिजली गिर गई. जिसके चलते वह झुलस गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का किया वादा
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सीओ ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि राशि देने की कागजी प्रकिया पूरी की जा रही है.