बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के हर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन, पराली न जलाने को लेकर विभाग कर रहा जागरूक - किसान चौपाल का आयोजन

रोहतास में किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि के लिए तकनीकि ज्ञान देने के साथ-साथ खेतों में पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों का जागरूक दूर करना है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास के हर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन,
रोहतास के हर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन,

By

Published : Nov 18, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:29 PM IST

रोहतास: जिले के 19 प्रखंडों के 229 पंचायतों में इन दिनों लगातार किसान चौपाल का (Farmer Chaupal In Rohtas) आयोजन किया जा रहा है. चौपाल के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने खेतों में उर्वरक का कम से कम उपयोग करें, साथ ही फसल की कटाई के बाद खेतों में पराली को ना जलाएं, इससे खेत की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है.

इसे भी पढ़ें : पटना ग्रामीण में पराली प्रबंधन नहीं होने से किसान परेशान, ETV भारत के जरिए लगाई मदद की गुहार

हर पंचायत में चौपाल का आयोजन कर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया जाता है. जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि जिले के तमाम पंचायतों में लगातार किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. ताकि सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाया जाए और किसानों को भी जानकारी के प्रति जागरूकता हो.।ताकि वे उन्नत खेती कर अधिक से अधिक पैदावार ले सके.

देखें वीडियो
'किसानों से अपील है कि वे खरीफ फसलों, खासतौर पर धान के बचे हुए अवशेषों यानी पराली को न जलाएं. क्योंकि इससे वातावरण में प्रदूषण ज्यादा होता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की संभावना वृद्धि होती है. इससे उत्पन्न धुंध के कारण सूर्य की किरणें फसलों तक कम पहुचती हैं, जिससे फसलों में प्रकाश संश्लेषण और वाष्पोत्सर्जन की प्रकिया प्रभावित होती है. ऐसा होने से उनमें भोजन बनाने में कमी आती है. इससे फसलों की उत्पादकता व गुणवत्ता दोनों प्रभावित होती है.':- संजय नाथ तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी सासाराम
कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि धान के बचे हुए अवशेषों (पराली) को जमीन में मिला दें. इससे मृदा की उर्वरता बढ़ती है. साथ ही यह पलवार का भी काम करती है. जिससे मृदा से नमी का वाष्पोत्सर्जन कम होता है. नमी मृदा में संरक्षित रहती है. धान के अवशेषों को सड़ाने के लिए पूसा बायो डीकंपोजर कैप्सूल का उपयोग किया जा सकता है. बता दें कि रोहतास जिला पूरी तरह से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर चलता है तथा यह एक कृषि प्रधान जिला है.
Last Updated : Nov 19, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details