सासाराम: बिहार के रोहतास में दरिगाव इलाके स्थित ताराचंडी कॉलोनी में देर रात कढ़ी चावल खाने के बाद एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार (sick due to food poisoning) हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें-अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार
कढ़ी-चावल से हुआ फूड पॉइजनिंग: बताया जा रहा है कि रात के खाने में परिवार ने कढ़ी चावल खाया था जिसके बाद अचानक सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने परिवार को सदर अस्पताल सासाराम के पहुंचा भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि एक ही परिवार के 7 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम (Sadar Hospital Sasaram) में लाया गया है और सभी की स्थिती अभी ठीक है.
"एक ही परिवार के 7 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है जिनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है, पीड़ित लोगों ने बताया कि कढ़ी चावल खाने के बाद ऐसी स्थिति हो गई है."-सचिन,डॉक्टर, सदर अस्पताल सासाराम