बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में कढ़ी-चावल खाने के बाद कई लोग बीमार, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

रोहतास में फूड पॉइजनिंग (food poisoning in Rohtas) की वजह से एक ही परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत खराब हो गई. जिसके बाद सभी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास  में फूड पॉइजनिंग
रोहतास में फूड पॉइजनिंग

By

Published : Oct 23, 2022, 2:00 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में दरिगाव इलाके स्थित ताराचंडी कॉलोनी में देर रात कढ़ी चावल खाने के बाद एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार (sick due to food poisoning) हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पढ़ें-अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार


कढ़ी-चावल से हुआ फूड पॉइजनिंग: बताया जा रहा है कि रात के खाने में परिवार ने कढ़ी चावल खाया था जिसके बाद अचानक सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने परिवार को सदर अस्पताल सासाराम के पहुंचा भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि एक ही परिवार के 7 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम (Sadar Hospital Sasaram) में लाया गया है और सभी की स्थिती अभी ठीक है.

"एक ही परिवार के 7 लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है जिनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है, पीड़ित लोगों ने बताया कि कढ़ी चावल खाने के बाद ऐसी स्थिति हो गई है."-सचिन,डॉक्टर, सदर अस्पताल सासाराम

"रात को कढ़ी चावल खाने के बाद अचानक सभी लोग परेशान हो गए, किसी को उल्टी, दर्द और अन्य शिकायत होने लगी जिस पर मोहल्ले के लोगों ने सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया."-किशुन राम, पीड़ित गृह स्वामी

लगातार बढ़ रहे फूड पॉइजनिंग के मामले: गृह स्वामी किशुन राम का कहना है कि रात में पूरे परिवार ने कढ़ी चावल खाया था जिसके बाद परिवार के 7 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई. घटना से ताराचंडी कॉलोनी सासाराम में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. गौरतलब हो कि रोहतास जिला में पिछले दिनों से फूड पॉइजनिंग के मामले लगातार आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इस की ओर से जांच अबतक शुरू नहीं की गई है, ऐसे में मिलावटी कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

पढ़ें-रोहतास में समोसा खाने से महिला और बच्चे समेत 57 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती


ABOUT THE AUTHOR

...view details