रोहतास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं. ताजा मामला सासाराम के एक आई हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है. यहां लोगों के आंख का बिना सर्जरी किए आयुष्मान भारत योजना से राशि की निकासी कर लेने का गम्भीर मामला सामने आया है.
इस संबंध में आयुष मंत्रालय से इसकी शिकायत की गयी है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया. हलांकि, शिकायत के बाद हरकत में आए राज्य स्वास्थ्य समिति ने मामले को लेकर अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया है.
अस्पताल को जारी किया गया नोटिस
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस में सासाराम के 'निर्वाणा आई हॉस्पिटल के प्रबंधन को पूछा गया है कि आप पर कार्रवाई क्यों नहीं किया जाए. आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज के बिना ही राशि निकासी को लेकर कई सवाल भी पूछे हैं.
अस्पताल कर्मियों के नाम पर भी निकाली राशि
बता दें कि अस्पताल पर केवल मरीजों के नाम पर राशि निकासी का आरोप नहीं लगा है. बल्कि अस्पताल प्रबंधन ने अपने अस्पताल के कर्मियों का कार्ड से भी राशि की निकासी की है. फिलहाल, राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिला स्वास्थ समिति जांच भी कर रही है. नोटिस जारी होते ही योजना मद में फर्जीवाड़ा करने वालों के बीच हड़कंप की स्थिति हो गई है.