रोहतास:अगर आप अपने पास टू व्हीलर, फोर व्हीलर या कोई भी वाहन रखे हो और इंजन की सर्विसिंग कराना चाहते हो तो जाहिर सी तौर पर सबसे पहले एक चीज की जरूरत पड़ती है और वह है ब्रांडेड कंपनी का लुब्रिकेंट्स. लेकिन बिहार के रोहतास में अब धंधेबाज महज चंद पैसों के लालच में नामी-गिरामी लुब्रिकेंट कंपनियों के नाम पर हूबहू मोबिल पैक कर लुब्रिकेंट्स का धंधा फैला रखा है और इसे ज्यादा लालच देकर दुकानों में सप्लाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र में नकली मोबिल बरामद किया (Fake mobile seized in Rohtas) गया है.
ये भी पढ़ें- Live Theft In Patna: कार से मोबिल लीक होने की बात में स्वर्ण कारोबारी को उलझाया, फिर लाखों के जेवरात लेकर हुए फूर्र
बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा नकली मोबिल: दअरसल, नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों ब्रांडेड मोबिल कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट मोबिल धड़ल्ले से बेची जा रही है. ऐसे वाहन मालिकों को धंधेबाज जमकर चूना लगा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल के समीप एक दुकान में छापमारी कर भारी मात्रा में नकली मोबील के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है.
ब्रांडेड कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे थे:बता दें कि कंपनी के अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाजार में डुप्लीकेट लुब्रिकेंट की सप्लाई की जा रही है. इसी सूचना पर कंपनी के अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से जाकर अलग-अलग दुकानों में बिक रहे लुब्रिकेंट को देखा और जांचा परखा इसी दौरान शक के आधार पर जब पाली रोड स्थित दुकान पर पहुंचे तो डब्बे में पैक मोबिल को देखकर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर नकली मोबिल को जब्त कर लिया है और उसे थाने ले आई है.
नकली मोबिल की शिकायत मिलन के बाद छापेमारी: कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बाजार में नकली मोबिल मिलने की शिकायत मिल रही थी. इसी दौरान टीम बनाकर दुकानों में छापेमारी की गई. जहां से नकली मोबिल बरामद किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि गाड़ियों में नकली मोबिल डालने के बाद इंजन से आवाज आने लगती है और इसके बाद मोबिल बहुत जल्दी काली हो जाती है. जिसके बाद इंजन में सूख जाता है. इस दौरान इंजन सीज होने की संभावना बनी रहती है.
"गुप्त सूचना के आधार पर पाली रोड स्थित राहुल कुमार के दुकान में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के 600 लीटर नकली मोबिल को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में नकली मोबिल विक्रेता राहुल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया है."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास