बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नकली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद, पटना से जुड़े थे तार - sasaram

कारखाने में छापेमारी की गई जिसमें काफी पैमाने पर निर्मित दवाइयां और हर्बल प्रोडक्ट्स रैपर पाए गए. इसमें नामी-गिरामी दवा कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल थे.

बरामद दवाईयां

By

Published : Mar 27, 2019, 9:26 AM IST

सासाराम: ड्रग्स माफियाओं के तार अब राजधानी से भी जुड़ने लगे हैं दरअसल पटना से आए ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के अधिकारियों ने डेहरी पुलिस के सहयोग से मोहन बिगहा में छापेमारी कर नकली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

डेहरी इलाके के पश्चिमी मोहन बीघा में ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से एक गोदाम में छापेमारी कर हर्बल दवाइयां और प्रोडेक्ट बनाने के एक नकली कारखाने पर छापेमारी की. जिसमें काफी पैमाने पर निर्मित दवाइयां और हर्बल प्रोडक्ट्स रैपर पाए गए. इसमें नामी-गिरामी दवा कंपनियों के प्रोडक्ट पाए गए.

पटना से होती थी सप्लाई

पटना स्थित न्यू मिलत कॉलोनी निवासी मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद मुस्तफा अंसारी ने बताया कि डेहरी के रमेश कुमार नामक व्यक्ति उनके क्लाइंट्स कंपनियों को नकली प्रोडक्ट अपने घर में तैयार कर खुलेआम मार्केट में सप्लाई करता था.

उन्होंने बताया कि पटना में बीते 8 मार्च को हुई छापेमारी में रिंकू नाना व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी. जिसने डेहरी से माल ले जाने की बात पुलिस को बताई थी. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details