रोहतास:रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार के रोहतास में होली कार्यक्रम (Holi Program In Rohtas) के दौर का सिलसिला शुरू हो चुका है. जिले के गांव जवार में पारम्परिक फगुआ के गीतों में सरोबार होकर लोग झूम रहें हैं. गांव में झाल-हारमोनियम पर होली के पारंपरिक गीत गाकर जश्न में डूबे हैं.
यह भी पढ़ें -Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का होली धमाका, 'फलाना बो फरार भईली' गाने में दोनों ने मचाया गदर
दअरसल, करगहर प्रखंड के सोनबरसा गांव में होली के अवसर पर फगुआ गायन का आयोजन किया गया. जिसमें रोहतास के अलावे छपरा से आए गायकों के बीच होली की पारंपरिक गीतों पर जबरदस्त मुकाबला आयोजित किया गया. इस दौरान फगुआ के गीतों पर लोग झूमते नजर आए. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष पूनम भारती ने किया. फगुआ के गीत पर देर रात तक ग्रामीण झूमते रहे और कलाकारों के साथ गांव के लोग भी सुर में सुर मिलाते देखे गए. यह कहे कि ग्रामीण क्षेत्रों में होली का रंग भरपूर रूप से चढ़ गया है.