रोहतासः बिहार पीपुल्स पार्टी नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मुहिम के तहत फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सांसद के बेटे चेतन आनंद रोहतास दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो आनंद मोहन की बात करेगा. वही बिहार पर राज करेगा.
'40 पन्नों की प्राथमिकी'
चेतन आनंद ने कहा कि उनके पिता आनंद मोहन का एनडीए की नींव रखने में बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी वे जेल में हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद पर 40 पन्नों की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक भी पब्लिक की गवाही नहीं है. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन पर दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि हत्यास्थल से 50 किमी दूर घटना के 15 मिनट बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.