बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: वज्रगृह में ईवीएम सुरक्षित, 10 नवंबर को 116 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला - रोहतास

मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय के बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा गया है.

Rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 29, 2020, 8:28 PM IST

रोहतास:जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा गया है. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय अधिकारियों ने वज्रगृह को सील कर दिया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. ऐसे में जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद जिले के 116 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. बता दें कि मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय के बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा गया है. जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित के अलावा एसपी सत्यवीर सिंह और ऑब्ज़र्वर की देखरेख में वज्रगृह को सील कर दिया गया.

अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा में लगाया गया
जानकारी के मुताबिक सासाराम के बाजार समिति में वज्रगृह बनाया गया है. जहां सातों विधानसभा के ईवीएम मशीनों को यहां सुरक्षित रखा गया है. इस दौरान वज्रगृह को सील करने के बाद इसकी सारी जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों को दे दी गई है. बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है. जहां पार्टी के उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी निगरानी में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details