बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: गोपाष्टमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन, सदर एसडीओ और राज्यसभा सांसद ने की गायों की पूजा - गौशाला के लिये सरकार की ओर से फंड आवंटित

गोपाष्टमी के मौके पर राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि गाय को गौशाला में रखना ही केवल सेवा नहीं है. बल्कि उसकी हर जरूरत की चीजों को आपूर्ति करना भी हम सब का कर्तव्य है.

गोपाष्टमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 5, 2019, 11:12 AM IST

रोहतास:गोपाष्टमी के मौके पर गायों की पूजा करने की वर्षो पुरानी परंपरा का निर्वाहन किया गया. सासाराम के सबसे पुराने गौशाला में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों ने भी गायों की पूजा अर्चना की. गोपाष्टमी के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह और सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

इस मौके पर सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि गाय को गौशाला में रखना ही केवल सेवा नहीं है. बल्कि उसकी हर जरूरत की चीजों को आपूर्ति करना भी हम सब का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गौ माता के मूत्र को इकट्ठा कर उसे उपयोग में लाया जा सकता है. यदि गौशाला में गौ माता के गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाया जाए तो इससे भी लोगों का काफी फायदा होगा.

जानकारी देते सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता

गौशाला के लिये सरकार की ओर से फंड आवंटित
सांसद ने कहा कि अगर गोबर और गाय के मूत्र का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो गौशाला में अच्छी आमदनी होगी. वहीं श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष व सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार इस पर काम किया जा रहा है ताकि गायों की अच्छे से देखभाल हो सके. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से भी गौशाला के लिए फंड आवंटित किए गए हैं ताकि गौशाला में रहने वाली गायों का देखभाल अच्छे से की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details