रोहतास: बिहार का रोहतास जिला इन दिनों भोजपुरी कलाकारों को शूटिंग के लिए खूब भाने लगा है. दरसल भोजपुरी फिल्मों के कलाकार इलाके में शूटिंग के लिए राजधानी पटना जैसे जगहों को छोड़कर इस इलाके को तवज्जो देने लगे हैं. खासकर यहां की खूबसूरत वादियां, इनके लिए पसंदीदा जगह बन गई है. यही कारण है कि मुंबई से भोजपुरी कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां आने लगे हैं. इसी कड़ी में मालती इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाले भोजपुरी हॉरर फिल्म पूर्णमासी की अदाकारा माही खान से ईटीवी भारत संवादादात ने खास बातचीत की.
'शूटिंग के लिहाज से यह जगह बहुत परफेक्ट'
ईटीवी भारत से बात करते हुए माही खान ने बताया कि पहली बार भोजपुरी फिल्म के इतिहास में बनने वाले हॉरर फिल्म को रोहतास के अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया है. उन्होंने कहा कि शूटिंग के लिहाज से यह जगह बहुत परफेक्ट है. खासकर यहां के पहाड़ी इलाके ,इंदपुरी बराज और सोन नदी का किनारा जो कि मुंबई की याद ताजा करते है.