बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः ETV भारत की खबर का असर, प्रशासन ने टीले पर रह रहे लोगों की ली सुध - प्रशासन की जारी किया अलर्ट

डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सोन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए रोहतास, नौहट्टा, तियरा कला, बान्दू, तिलौथू, इंद्रपुरी मकराई सहित 5 दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.

रोहतास

By

Published : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

रोहतासः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, सोन नदी में बढ़ते जलस्तर के बीच टीले पर रहे लोगों की खबर को ईटीवी ने प्रमुखता दिखाई थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी करते हुए तटवर्ती इलाके के लोगों से टीले पर नहीं जाने की अपील की है.

नाव से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
डेहरी के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सोन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए रोहतास, नौहट्टा, तियरा कला, बान्दू, तिलौथू, इंद्रपुरी मकराई सहित 5 दर्जन से ज्यादा गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. माईकिंग कर लोगों को बताया जा रहा है कि सावधानी बरतें. सोन के टीले पर ना जाएं. साथ ही बीडीओ समेत कई अधिकारी इलाके का जायजा ले रहे है

एसडीएम का बयान

बढ़ रहा है सोन का जलस्तर
एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. लोगो को सोन नदी के तटीय इलाके से बाहर रहने के निर्देश किए गए हैं. सोन टीले पर रहने वाले लोगो को सोन टीला छोड़कर अपने-अपने गांव में चले जाने को कहा गया है. जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाई जाएगी. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सोन नदी उफान पर है. बाड़सागर से पानी छोड़े जाने के कारण सोन का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details