बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनाव: रोहतास में यूथ वोटर में दिख रहा खासा उत्साह, डेवलपमेंट है सबसे बड़ा मुद्दा - रोहतास में नगर निकाय चुनाव

रोहतास में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Rohtas) को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ जुटी हई है. इस बार के चुनाव में युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव

By

Published : Dec 18, 2022, 11:19 AM IST

रोहतास में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

रोहतास:बिहार के रोहतास में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान (Peaceful polling in Rohtas) की प्रक्रिया चल रही है. रोहतास के डिहरी अनुमंडल क्षेत्र में भी सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे हुए हैं. मतदान को लेकर महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. अपने नगर के सरकार को चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड में भी महिला वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें बूथों पर लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- जमुई में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान, वोट करने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी: रोहतास जिला में कुल 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1,85,547 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. जिला के डिहरी नगर परिषद के लिए कुल 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1,09,571 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. वहीं रोहतास नगर पंचायत में कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 14,011 मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं.

युवाओं में दिख रहा उत्साह: नासरीगंज नगर पंचायत में कुल 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 17,835 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. वहां 14 वार्ड के लिए मतदान चल रहा है. कोआथ नगर पंचायत में कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 14,026 मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं. जहां 12 वार्डो के लिए मतदान चल रहा है.

शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान: नोखा नगर पंचायत के लिए 44 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 30,104 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर वैसे मतदाता जो पहली बार मतदान करने आए हैं. इधर सुरक्षा के बीच तमाम व्यवस्था किया गया है. डिहरी की एएसपी डॉ. नवजोत सिमी कहती है कि सुव्यवस्थित तरीके से मतदान जारी है.

"बहुत अच्छा है, बस यहीं चाहता हूं, जो भी जीते अच्छे से काम करे. महिलाएं आगे आकर चुनाव में उतरी हैं."- तनीषा कुमारी, मतदाता

"वोट तो मैने पहली बार दिया है. अच्छा लगा. जो भी यहां लोग बैठे हैं, वो अच्छे से मतदान करवा रहे हैं. डेवलपमेंट का मुद्दा है."-काजल कुमारी, मतदाता

"नगर पालिका चुनाव की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं. सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. मेरा डिहरी वासियों से आग्र है कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें."- डॉ. नवजोत सिमी, एएसपी, डिहरी, रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details