बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथ पर सजी दुकानों पर चला बुलडोजर - सासाराम में अतिक्रमण

बिहार के सासाराम में अतिक्रमण हटाने (Encroachment Removal in Sasaram) के लिए नगर निगम के द्वारा ठेले खोमचे वालों को हटाया गया. निगम कर्मियों ने वहां से ठेले खोमचे वाले को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में अतिक्रमण
रोहतास में अतिक्रमण

By

Published : Jun 11, 2022, 12:09 PM IST

सासाराम:बिहार के रोहतास में अतिक्रमण (Encroachment in Rohtas) के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला है. शहर के बीच अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम से राहत दिलाने के लिए नगर निगम कर्मियों ने वहां से ठेला, खोमचा और फुटपाथ के दुकानदारों को हटा दिया. निगम के कर्मियों ने फल और सब्जी बेचने वाले को भी वहां से हटाया, उनके ठेले को भी उलट दिया.

पढ़ें-बगहा में चला बुलडोजर, पुलिस लाइन से हटा अतिक्रमण, 140 घर तोड़े गये

अतिक्रमण मुक्त किया गया सड़क: बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम में नगर निगम के अधिकारी निकले और सड़क किनारे लगे ठेले और खोमचें वाले को हटाया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारी जेसीबी मशीन को भी साथ लाये थे. कर्मियों ने खुद ही ठेले ,खोमचे वाले को वहां से हटा दिया. कुछ लोगों ने खुद ही जेसीबी को देखकर अपने ठेले खोमचे का हटा लिया.



पढ़ें-लखीसराय: पोखर के जिर्णोद्धार को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान, 19 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जिलाधिकारी ने दिया था निर्देश: बता दें कि सड़क किनारे अवैध तरीके से ठेला-खोमचा या फुटपाथ पर दुकान लगाने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सड़क पर जाम की समस्या बढ़ गई थी, लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी. रोहतास जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया था कि सड़कों से अतिक्रमण को लोग खुद ही हटा लें, नहीं तो प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उसी के आलोक में नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सड़कों पर फल सब्जी के बिखरने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details