रोहतास:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पूरे प्रदेश में लगातार छापेमारी करके शराब कारोबारियों और पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, पुलिस ने छापेमारी कर रोहतास के नामी होटल से शराब की खाली बोतलें बरामद (Empty Liquor Bottle Found From RJD MLA Hotel) की है. जिस होटल से शराब की बोतलें बरामद हुई है वह डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर (RJD MLA Fateh Bahadur Singh) का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, सीएम के आदेश के बाद पुलिस होटलों और लॉज की तलाशी ले रही है. इसी क्रम में रविवार को डेहरी की एएसपी डॉ. नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ होटल बुद्धा बिहार में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. तलाशी अभियान के दौरान होटल के स्टोर रूम और अन्य जगहों से देसी और विदेशी शराब की 5 खाली बोतलें बरामद की गई हैं. शराबबंदी में राजद विधायक के होटल से शराब की खाली बोतलें मिलने पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी, इस पर लोगों की नजरें टिकी हैं.