बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः पर्व को लेकर बिजली विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नम्बर - South Bihar Power Distribution Company

बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि दशहरे और आने वाले पर्व को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.

बिजली विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम

By

Published : Oct 9, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 8:52 PM IST

रोहतासः जिले में दशहरे सहित आने वाले पर्व को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से शहर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इस कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में 3-3 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या को लेकर कोई परेशानी ना हो.

कंट्रोल रूम की स्थापना
बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि दशहरे और आने वाले पर्व को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि पर्व त्योहार के दौरान अक्सर बिजली तार टूटने की शिकायत मिलती रहती है. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है. विभाग की तरफ से विसर्जन के दौरान बिजली के तार से होने वाले हादसे को रोकने के लिए भी यह ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

पर्व को लेकर बिजली विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम

हेल्पलाइन नम्बर भी जारी
उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन भी जारी किए गए हैं ताकि कहीं भी परेशानी हो तो वह कॉल कर सकें. जिसके बाद विभाग जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को दूर कर सके. खासकर विद्युत विभाग की तरफ से विसर्जन के दौरान बिजली के तार से होने वाले हादसे को रोकने के लिए भी ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं.

बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार
Last Updated : Oct 9, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details