बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदर्श बूथ पर पर उमड़ा मतदाताओं का हुजूम, अच्छी सरकार के लिए वोट - election

यहां पहुंचे एक वोटर का कहना है कि एक अच्छी सरकार के लिए वे यहां मतदान करने आए हैं. विकास, रोजगार, मंहगाई पर लगाम ये ही उनके मुद्दे हैं.

मतदाता

By

Published : May 19, 2019, 8:26 AM IST

रोहतास: आखिरी चरण के चुनाव पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. सासाराम संसदीय क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारे लग गई हैं. इनमें पुरूषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला मतदाता भी नजर आ रही हैं.

आदर्श बूथ

सासाराम के बूथ संख्या 148 पर मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस आदर्श केंद्र पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. यहां पहुंचे एक वोटर का कहना है कि एक अच्छी सरकार के लिए वे यहां मतदान करने आए हैं. विकास, रोजगार, मंहगाई पर लगाम ये ही उनके मुद्दे हैं.

बुजुर्ग महिला मतदाता

90 वर्षीय महिला पहुंची वोट देने
मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग महिला भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंची. इनकी उम्र तकरीबन 90 वर्ष की है. लेकिन उनका उत्साह किसी युवा जैसा ही है.

मतदाताओं में उत्साह

बूथ केंद्रो पर सुबह से ही पहुंच रहे रोजेदार
मतदान केंद्रो पर युवा बुजुर्ग सब ही बड़ी संख्या में पहुंचे रहे हैं. साथ ही ज्यादातर मुस्लिम मतदाता सुबह ही बूथ पहुंच गए थे. रमजान के दिनों में रोजेदार गर्मी और धूप बढ़ने से पहले ही मतदान कार्य खत्म कर लेना चाहते हैं.

बहरहाल, लोकतंत्र के महापर्व में सासाराम के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि आज 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 23 मई को ही तय होगा कि सासाराम संसदीय क्षेत्र का सुल्तान कौन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details