रोहतास: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करगहर में आरजेडी ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. इसे लेकर आरजेडी के भावी उम्मीदवार उदय प्रताप सिंह ने पार्टी सदस्यों के साथ अहम बैठक की. यह बैठक करगहर प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय बाजार के चांदनी लॉज में सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर जय गोपाल यादव ने की.
रोहतास: करगहर में RJD का चुनावी अभियान, दावा- 15 सालों में बढ़ी है बेरोजगारी - कार्यकारणी बैठक
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. ऐसे में आरजेडी ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई.
कार्यकारणी बैठक आयोजित
चुनावी मुद्दे को लेकर कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई. बैठक में पंचायत के सभी चयनित पंचायत युवा आरजेडी अध्यक्ष के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश महासचिव विजय मंडल की ओर से की गई. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी बेरोजगारी चरम सीमा पर है. बेरोजगारी दर 46.6 प्रतिशत हो गई है. इसलिए यहां के युवा बेरोजगार हैं. बीते पंद्रह सालों में नीतीश कुमार के शासन काल में बेरोजगार बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनती हैं तो सबसे पहले रोजगार का सृजन कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही बिहार को पिछड़े राज्य से मुक्ति दिलायी जायेगी.
युवा कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी
करगहर विधानसभा के प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवाओं की है. बूथ स्तर पर युवा आरजेडी का विस्तार होगा. हर बूथ पर आरजेडी को जिताने में युवा सदस्य अपनी भूमिका निभाएंगे. इस मौके पर आरजेडी युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र नटराज के अलावा युवा आरजेडी प्रदेश महासचिव विमल कुमार सिंह शामिल रहे.