बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बारिश में मकान गिरने से मलबे में दबा बुजुर्ग, हालत गंभीर - रोहतास

जिला मुख्यालय के सासाराम प्रखंड के कट देहरी गांव में कच्चा मकान गिरने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.

rohtas
रोहतास

By

Published : Sep 24, 2020, 3:37 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय के सासाराम प्रखंड के कट देहरी गांव में कच्चा मकान गिरने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जिले में हो रही रुक-रुक के बारिश अब लोगों के लिए जान की दुश्मन बनने लगी है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम के कटडीहरी गांव का है. जहां बारिश के कारण मकान गिरने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अशर्फी राम अपने घर अपने कच्चे मकान में बैठे हुए थे. जिसके बाद अचानक मकान का दीवार बुजुर्ग पर ही गिर गया और वो मलबे में दब गए. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए.

घायल बुजुर्ग की हालत चिंताजनक
बाद में परिवार वालों ने किसी तरह मलबे के अंदर से बुजुर्ग को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details