रोहतास:जिले में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में शिवसागर इलाके में हुए जमीन के विवाद में एक बजुर्ग सख्स के घर मे घुस कर उसके ही गोतिया लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया और जम कर मार पीट की. घायल सख्स को इलाज के लिए हस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
रोहतास : जमीन विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति पर लाठियों से हमला, इलाज के दौरान मौत - व्यक्ति की मौत
रोहतास में जमीन विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति पर गोतिया लोगों ने लाठियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
![रोहतास : जमीन विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति पर लाठियों से हमला, इलाज के दौरान मौत देखें रिपोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9700565-268-9700565-1606606644087.jpg)
बुजुर्ग व्यक्ति पर लाठियों से हमला
घटना के बारे में बताया जाता हैं कि 22 नवंबर को शिवसागर थाना के ग्राम बीयर बांध में जमीन के पुराने विवाद में रिश्तेदारों ने यूनुस अंसारी पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए डेहरी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही युनुश अंसारी की मौत हो गई.
परिजनों ने कराया शिकायत दर्ज
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई में जुट गई है.