रोहतास:जिले में एक मजदूरों से भरे पिकअप वैन ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार 8 मजदूर घायल हो गए. घटना करगहर इलाके के खरारी गांव के पास की बताई जा रही है. वहीं इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को करगहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
रोहतास: मजदूरों से भरी पिकअप वैन ट्रक से टकराई, 8 मजदूर घायल - पिकअप वैन ने मारी ट्रक में टक्कर
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन ट्रक में पीछे से टकरा गई. इस हादसे में पिकअप में सवार सभी 8 मजदूर घायल हो गए.
मजदूरों से भरी पिकअप वैन ट्रक से टकराई
झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले हैं सभी मजदूर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार होकर यह सभी मजदूर करगहर के खैरा से धान की रोपनी कर अपने घर झारखंड के पलामू लौट रहे थे. इसी बीच करगहर थाना क्षेत्र के खरारी के पास हादसे का शिकार हो गए.
आनन-फानन में किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की स्थिति चिंता से बाहर बताई जा रही है. वहीं बेहतर इलाज के लिए पांच मजदूरों को चिकित्सकों ने सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.