रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में दबंगों ने गली के रास्ते वाहन ले जाने से नाराज होकर आठ लोगों की जमकर पिटाई कर दी. मामला जिले के करगहर थाना क्षेत्र के ठोरसन गांव का है. पीड़ित धीरजा राम ने बताया कि यह मारपीट करने वाले लोग दबंग किस्म के है.
यह भी पढ़ें -जमीन विवाद में दबंगों से परेशान फरियादी पहुंच रहे जनता दरबार, CM से मुलाकात नहीं होने पर निराश लौटे
बताया जा रहा है कि गांव में सड़क के रास्ते गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर दो पक्षों के बीच समझौता चल रहा था. तभी दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान दबंग पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर जमकर लाठी-डंडे बरसाने लगे. जिसमें दो महिला समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.