बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Eid Milad Un Nabi 2023: पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, SDPO ने की शांति बनाए रखने की अपील - रोहतास में फ्लैग मार्च

ईद उल मिलाद उन नबी के लेकर रोहतास में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर हालातों का जायजा लिया गया. साथ गी पुलिस उपाधीक्षक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

रोहतास में फ्लैग मार्च
रोहतास में फ्लैग मार्च

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 7:41 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में भी ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर स्टैटिक फोर्स ने विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवानों ने मुख्य बाजार सहित सवेंदनशील इलाकों में फूट मार्च किया. जिले के डेहरी मे फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा ने किया. वहीं जिला मुख्यालय सासाराम में पुलिस उपाधीक्षक आदिल बिलाल ने किया.

पढ़ें- पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर मसौढ़ी में जुलूस, नारे तकबीर से गूंजा इलाका

रोहतास में फ्लैग मार्च:डेहरी की एसडीपीओ विनीता सिन्हा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नगर थाने से निकलकर 12 पत्थर, अंबेडकर चौक चूना भट्ठा ,स्टेशन रोड ,पाली रोड सहित कई इलाकों से गुजर कर वापस थाने चौक पर समाप्त हुआ. वहीं डेहरी की एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह लोग शांति और सद्भाव के वातावरण में यह त्यौहार मनाए.

"कल ईद उल मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. लोगों से अपील है कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए. पुलिस प्रशासन और असामाजिक तत्वों तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी कीमत पर गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी."- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ डेहरी

क्यों मनाया जाता है ईद उल मिलादुन्नबी? : बता दें कि ईद उल मिलादुन्नबी को देखते हुए जिले के संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. पहले ही शांति समिति की बैठक कर ली गई है. साथ ही एक दिन पूर्व पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया गया. ईद उल मिलादुन्नबी को ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जाता है. मिलाद-उन-नबी पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं की याद भी दिलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details