बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर, लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे DM - सासाराम और डेहरी में लॉक डाउन

लॉक डाउन के बाद भी रोहतास में सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन लगातार माइक से प्रचार कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

rohtas
rohtas

By

Published : Mar 24, 2020, 1:47 PM IST

रोहतासः कोरोना वायरस को लेकर बिहार के सभी जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसमें राज्य के सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, ब्लॉक और नगर निकायों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी तरह की अन्य गतिविधियां बंद कर दी गई हैं. लेकिन जिला मुख्यालय सासाराम और डेहरी में लॉक डाउन के बाद भी लोग नियम की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

सड़कों पर लोगों की आवाजाही
लॉक डाउन के बाद भी रोहतास में सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन लगातार माइक से प्रचार कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके बावजूद पोस्ट ऑफिस चौराहा से लेकर रोजा रोड और धर्मशाला रोड तक लोगों की आवाजाही देखी जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

प्रचार के माध्यम से दी जा रही जानकारी
सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है. बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि लोगों को प्रचार के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. ताकि लोग जागरूक हो और अपने अपने घरों से न निकले. इस दौरान डीएम पंकज दीक्षित भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details