बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में शिक्षा के नाम के पर बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ - Bad condition

भोखड़वा गांव के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां के स्कूल में शिक्षा व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो गई है

बदहाल स्कूल

By

Published : Mar 28, 2019, 11:04 AM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर कैमूर पहाड़ी पर भोखड़वा गांव मौजूद है. जहां इस गांव के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जारहा है. यहां के स्कूल में शिक्षा व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो गई है. वहींस्कूल के शिक्षक मनमानी करते हैं.

बदहाल स्कूल

स्कूल जिस इलाके में मौजूद है वहां अधिकारियों का पहुचना मुश्किल है. नतीजा, इसका फायदा यहां के टीचर उठाते हैं. वह कभी कभार हीं बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल आते है. वहीं बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलता है तो छात्रों को सरकार की तरफ से चलने वाली तमाम योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता. इतना ही नहीं स्कूल में न तो पीने का पानी है, ना हीं शौचालय है. क्लास रूम में गुरुजी ब्लैक बोर्ड की जगह रूम में लगी लोहे की खिड़कियों पर हीं पढ़ाते हैं.

सरकार के दावों की खुली पोल

एक तरफ जहां सरकार शिक्षा के नाम पर सरकार सबसे अधिक रुपये खर्च करने का दावा करती है. वहीं सरकार के तामाम दावों की पोल भी सरकारी स्कूल खोल देती है. कैमूर पहाड़ी पर बसा इस गांव में तक़रीबन पचास से अधिक घर है. लिहाज़ा इनके घरों के बच्चे गांव की ही प्राइमरी स्कूल में बुनियादी शिक्षा हासिल करने जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details