बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में RJD नेता संजय सिंह के होटल और घर पर ED की छापेमारी - आरजेडी नेता संजय सिंह के होटल पर छापेमारी

सासाराम में आरजेडी नेता संजय सिंह के घर और उनके होटल पर ईडी ने छापा मारा है. इस छापेमारी के बारे में ईडी की टीम ने पुलिस या आयकर विभाग के किसी अधिकारी से कोई जानकारी शेयर नहीं की. ये कार्रवाई पटना में आरजेडी नेता के कार से 75 लाख रुपये बरामद होने के बाद की गई है.

ED raids at RJD leader Sanjay Singh hotel and home in Sasaram
ED raids at RJD leader Sanjay Singh hotel and home in Sasaram

By

Published : Oct 8, 2020, 4:43 AM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम में आरजेडी के नेता संजय सिंह के होटल बीएनएस इंटरनेशनल और घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान होटल के कर्मचारियों से ईडी ने 2 घंटे तक पूछताछ किया. वहीं, छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने होटल में किसी के प्रवेश और होटल से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी.

इस छापेमारी के संबंध में ईटी की टीम ने पुलिस या आयकर विभाग के किसी अधिकारी से कोई जानकारी शेयर नहीं की. इसी वजह से जांच टीम अपने साथ क्या जानाकारी अपने साथ ले गई, यह पता नहीं चल सका. इस छापेमारी के बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ इतना बताया कि ईडी की टीम संपत्ति की जांच के लिए आरजेडी नेता के होटल पर पहुंची थी.

आरजेडी नेता संजय सिंह के होटल पर छापेमारी

संजय सिंह की गाड़ी से बरामद हुए थे 75 लाख रुपये
बताया जाता है कि पटना में 1 सप्ताह पहले आदर्श आचार संहिता के दौरान बिस्कोमान भवन के पास से आरजेडी नेता संजय सिंह की गाड़ी से 75 लाख रुपये बरामद हुए थे. इसी मामले को लेकर दिल्ली से ईडी की टीम सासाराम पहुंची थी. बता दें कि आरजेडी नेता संजय सिंह रुपये बरामद होने के बाद से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details