रोहतास: जिले के दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड के सभी पशुओं का इयर टैगिंग अब अंतिम दौर में चल रहा है. हालांकि टैगिंग का कार्य 60 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है. इसकी जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने दी है.
डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी पशुओं का ईयर टैगिंग करना अनिवार्य है. इस कार्यक्रम में हर पशुपालकों को सहयोग करना चाहिए. यह मवेशियों की पहचान है. इसका डेटाबेस तैयार होने से यदि आपकी पशु कहीं खो जाती है, तो उसे आसानी पूर्वक खोजने में सहायता होगी.
पशुओं का होगा नि: शुल्क इलाज
इसके अलावा डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि टैगिंग की वजह से पशुओं को विभाग की ओर दिए जाने वाले सभी टीके नि:शुल्क दिए जाएंगे. खुरहा, गला घोंटू और लंगडी बुखार सहित अन्य प्रकार के रोगों का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा.
इयर टैगिंग करते कार्यकर्ता 15 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
बता दें कि पशुओं के इयर टैगिंग का कार्यक्रम बीते जुलाई माह से चल रहा है. जो आगामी 15 जनवरी तक चलेगा. 15 जनवरी तक विभाग के निर्देशानुसार शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लेना है. इसके लिए निजी क्षेत्र के ग्रामीण कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.