बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डेहरी नगर परिषद की अनोखी पहल, शहर के 9 जगहों पर बनाएगी कम्पोस्ट पिट - rohtas

शहर के 9 जगहों पर कंपोस्ट पिट बनाने का प्लान है. जिसके तहत घर-घर से कूड़ा-कचरा संग्रह कर कंपोस्ट पिट में डाला जाएगा.

डस्टबिन वितरित करती मुख्य पार्षद विशाखा सिंह

By

Published : Jun 3, 2019, 11:52 AM IST

रोहतासः नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 'क्लीन डेहरी, ग्रीन डेहरी' के तहत नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने परिषद स्थित कैंपस में स्थानीय लोगों के बीच नीले और हरे रंग के डस्टबिन का वितरण किया.

25,000 घरों में बांटी गई डस्टबिन
मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बताया कि शहर में 25 हजार घरों में डस्टबिन बांटने का लक्ष्य रखा गया है. 26 और 27 वॉर्ड के लोगों के बीच डस्टबिन वितरण किया गया और अगले 10 दिनों में शहर के सभी वॉर्डों में इसका वितरण कर दिया जाएगा.

डस्टबिन वितरण और जानकारी देती मुख्य पार्षद विशाखा सिंह

बनाई जाएगी कंपोस्ट पिट
विशाखा सिंह ने कहा कि सूखे कचरे के लिए ब्लू कलर और गीले कचरे के लिए हरे कलर का डस्टबिन दिया जा रहा है. ताकि लोग घरों का कूड़ा सड़क पर न फेंके. साथ ही शहर के 9 जगहों पर कंपोस्ट पिट बनाने का भी प्लान है. जिसके तहत घर-घर से कूड़ा-कचरा संग्रह कर कंपोस्ट पिट में डाला जाएगा और उसका रीसाइकल किया जाएगा. उससे होने वाले आय से नगर परिषद को लाभ मिलेगा.

डेहरी को स्वच्छ रखने की कोशिश
विशाखा सिंह ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि डेहरी नगर परिषद की एक कोशिश है कि मुजफ्फरपुर, मुंगेर और गया की तरह स्वच्छता अभियान में डेहरी भी अव्वल रहे. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details