रोहतास: सासाराम के रेलवे मैदान में विजयदशमी के दिन रावण का पुतला दहन किया गया. इस दौरान राम सेना की जुलूस भी निकाली गई. राम सेना का नेतृत्व कर रहे श्री राम ने पुतला दहन किया. इस मौके पर बीजेपी सांसद छेदी पासवान सहित हजारों लोग मौजूद थे.
रोहतास में रावण दहन के साथ धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व - असत्य पर सत्य की जीत
ये त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है. रावण दहन इसका एक उदाहरण है. इसका अर्थ है मनुष्य के अंदर बुराई को समाप्त करना.
जिले में रावण दहन के साथ दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. विभिन्न क्षेत्रों में रावण का पुतला दहन किया गया. जिला मुख्यालय सासाराम, डेहरी, करगहर, बिक्रमगंज सहित अन्य जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, सासाराम में रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने किया.
असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है रावण दहन
करगहर प्रखंड में भी रावण दहन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया गया. कहा जाता है कि ये त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है. रावण दहन इसका एक उदाहरण है. इसका अर्थ है मनुष्य के अंदर बुराई को समाप्त करना. बता दें कि सासाराम में पिछले कई दशकों से रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.