रोहतास:जिला प्रशासन मतगणना को लेकर पूरी तरह से सजग है. इसी को लेकर काउंटिंग के लिए जिला प्रशासन ने ड्राई रन शुरू किया. इस दौरान ऑब्जर्वर के साथ-साथ निर्वाचन से जुड़े सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे. सासाराम के तकिया बाजार में काराकाट लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी.
काराकाट: मतगणना के लिए किया गया DRY RUN, बोले DM- व्यवस्था चाक-चौबंद - ईवीएम
23 मई को होने वाली मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं, काराकाट संसदीय सीट में मतगणना को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
जिले में 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र परिसर की बैरीकेटिंग भी की गई है. नियत समय पर मतगणना का काम शुरू किया जाएगा. परिणाम घोषणा करने के लिए लगातार व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं.
स्पेशल अरेंजमेंट
डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि आयोग की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. समय पर परिणाम घोषित करने के लिए जिला प्रशासन सजग है. मतगणना केंद्र पर स्पेशल अरेंजमेंट किए गए हैं. बता दें कि यहां 27 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. काराकाट संसदीय क्षेत्र से खड़े उम्मीदवारों में मतगणना को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है.