रोहतास: डेहरी के नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार पर शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने के झोपड़ी में छिपकर अपनी जान बचाई. बदमाशों की इस करतूत में वे बाल-बाल बच गए. इस घटना में उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं.
रोहतास में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए निकले थे नगर परिषड के EO, नशे में धुत्त बदमाशों ने बोला हमला
डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वे लोग मॉडल स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से जब लौट रहे थे. डेहरी थाना के चूना-भट्टा मोहल्ला के पास सड़क किनारे कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे. उन्होंने लोगों को वहां से हटने के लिए कहा. जिसके बाद लोगों ने उनपर हमला बोल दिया.
'30-40 लोगों ने बोला हमला'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार लॉक डाउन का जायजा लेने के लिए निकले थे. इस दौरान डेहरी थाना के चूना-भट्टा मोहल्ला के पास 50 लोगों का एक समूह खड़ा था. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिग पालन करने की अपील की. इसके बाद लगभग 30 से 40 लोगों ने एक साथ हमला बोल दिया.
'क्वॉरेंटाइन सेंटर के ले रहे थे जायजा'
डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वे लोग मॉडल स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से जब लौट रहे थे. डेहरी थाना के चूना-भट्टा मोहल्ला के पास सड़क किनारे कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे. भीड़ को देखकर उन्होंने लोगों को वहां से हटने के लिए कहा. उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया. जिस दौरान शराब के नशे में धुत्त बदमाशों ने उनपर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. हमला करने वाले में कुछ बच्चे भी थे. वे लोग किसी तरह से वहां से जानकर जान बचाई. इस घटना में उनके सुरक्षाकर्मियों को भी चोट लगी थी. इस मामले में स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.