बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लुटेरों ने कंटेनर के ड्राइवर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - Driver Shot In Rohtas

रोहतास में लूट (Loot In Rohtas) के दौरान बदमाशों ने एक कंटेनर चालकर को गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

लुटेरों ने कंटेनर के ड्राइवर को मारी गोली
लुटेरों ने कंटेनर के ड्राइवर को मारी गोली

By

Published : Jul 12, 2022, 10:17 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में कंटेनर के ड्राइवर को लुटरों ने गोली (Rohtas Crime News) मार दी. वह NH-2 से कंटेनर लेकर यूपी जा रहा था. इसी बीच अज्ञात लुटेरों ने उसे डेहरी के न्यू डीलिया के समीप घेर लिया और लूटपाट करने लगे. जब ड्राइवर ने विरोध किया तो उसके कनपटी में गोली मार (Driver Shot In Rohtas) दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय: पंजाब नेशनल बैंक से 12.5 लाख रुपये की लूट, घटना CCTV में कैद

पटना से यूपी जाने के क्रम में वारदात: जानकारी के मुताबिक घायल ड्राइवर कंटेनर लेकर पटना से यूपी जा रहा था. तभी डेहरी इलाके के न्यू डीलिया के समीप बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से कंटेनर को रुकवा लिया और विरोध करने के दौरान फायर कर दिया. गोली सीधे ड्राइवर के कनपटी में लगी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार

पहले से हुई थी लूटपाट की वारदात:घायल ड्राइवर की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश मैनपुरी के ओझा खैरा गांव का निवासी है. उसे बेहरतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. डॉक्टर वीरेंद्र ने बताया कि गोली बाए साईड कनपटी में लगी है.वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी हेड क्वार्टर और डेहरी थानाध्यक्ष ने तमाम बिंदुओं पर जांच करनी शुरू कर दी है. बता दें कि विगत कुछ महीने पहले भी इसी इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details