रोहतास: जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर देश के पीएम बने होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती.
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आजादी के बाद देश के लोग चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री बने. कांग्रेस में उनके पक्ष में बहुमत भी थी. लेकिन कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री न बना कर बहुत बड़ी भूल की. वे प्रधानमंत्री बने होते, तो आज पाकिस्तान हमारे साथ होता. जिसका खामियाजा आज तक देश भुगत रहा है.