बिहार

bihar

By

Published : Feb 22, 2021, 5:51 AM IST

ETV Bharat / state

बिहार में खिलाड़ियों के लिए हो प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना :डॉ कांति

एक दंगल प्रतियोगिता में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद की वरिष्ठ नेत्री कांति सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि सूबे में हर तरह के खेल को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोली जाए ताकि यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो सके. खासकर सुदूरवर्ती इलाकों की प्रतिभा आगे बढ़े व बिहार का नाम रोशन करें.

दंगल प्रतियोगिता
दंगल प्रतियोगिता

रोहतासः एक दंगल प्रतियोगिता में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद की वरिष्ठ नेत्री कांति सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि सूबे में हर तरह के खेल को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोली जाए ताकि यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो सके. खासकर सुदूरवर्ती इलाकों की प्रतिभा आगे बढ़े व बिहार का नाम रोशन करें.

दंगल प्रतियोगिता देखने पहुंचे दर्शक

ये भी पढ़ें- बिहार में 10 IPS और 20 DSP का ट्रांसफर, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लिया गया कदम

पहलवानों ने दिखाया दम
दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह आज रोहतास जिला के मोहम्मदपुर में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची थीं. आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने जमकर अपना दम दिखाया. बिहार के कई जिलों के पहलवानों के अलावे उत्तर प्रदेश तथा झारखंड से आए पहलवानों ने भी इस दंगल प्रतियोगिता में अपनी पहलवानी दिखाई. इस दौरान सभी ने इस तरह के आयोजन को निरंतर कराने पर बल दिया.

कई जगहों से लोग दंगल देखने पहुंचे
मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज खेल के मैदान में यहां के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं. सरकार को खेल और खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर बिहार की सरकार यहां खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करे, तो निश्चित तौर पर बिहार के युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. बता दें कि इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. खासकर ग्रामीण परिवेश में लोगों ने इस प्रतियोगिता का जमकर लुत्फ उठाया. पहलवानों ने जितना दांव लगाया, लोगों को उतना ही आनंद आया. इस दौरान विजयी पहलवान को पुरस्कृत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details