रोहतास: जिले में मजदूरी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई. इसमें 3 महिला सहित 11 मजदूर घायल हो गए. घटना करगहर इलाके के खरारी की है.
पहले से काम कर रहे मजदूर हो गए नाराज
जानकारी के अनुसार करगहर थाना क्षेत्र के खरारी में अभियंत्रण कॉलेज के भवन का निर्माण हो रहा है. लॉकडाउन के कारण मनरेगा मजदूरों को भी उस भवन निर्माण में काम दिया गया है. इसको लेकर पहले से काम कर रहे मजदूरों का एक गुट नाराज हो गया. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ और मारपीट शुरू हो गई.
लाठी डंडों से हुई मारपीट
हादसे में घायलों को इलाज के लिए पहले करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान एक पक्ष लाठी डंडो से लैस हो कर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना में 3 महिला मजदूरों सहित 11 लोग घायल हो गए. बता दें कि ज्यादातर मजदूरों के सिर में चोटें आई हैं. फिलहाल सभी की स्थिति चिंता से बाहर बताई जाती है. इस संबंध में करगहर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.