बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः जंगरहवा नदी पर बना डायवर्सन टूटा, कई गांव में घुसा पानी

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. जियाउद्दीन ने बताया कि सड़क टूटने की जानकारी मिल गई है. पुन: डायवर्सन बनाने के लिए अभियंताओं का दल गया है, ताकि उत्तर प्रदेश के सीमांत क्षेत्र के गांवों से आवागमन सुचारू किया जा सके.

nauhatta
nauhatta

By

Published : Jul 24, 2020, 10:11 AM IST

रोहतासः जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका जंगरहवा नदी पर बना नवनिर्मित डायवर्सन टूटने से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. जिससे बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ना वाला पथ पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. जिससे पहाड़ी इलाके में बसा नौहट्टा प्रखंड के कई गांवों का संपर्क नदी के कटाव से टूट गया है. जिससे दर्जनों गांवों का आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया है.

जंगरहवा नदी का बढ़ा जलस्तर
दरअसल जिले में पिछले कई दिनों से मूसलाधार भारी बारिश हो रही है. जिसके वजह से नौहट्टा प्रखंड के जंगरहवा नदी बना नवनिर्मित डायवर्सन टूट गया. जिसके चलते प्रखंड क्षेत्र के नौहट्टा-यदुनाथपुर सड़क पानी के बहाव के करण बह गई. इससे आधा दर्जन गांव का प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. सड़क टूटने से इन गांवों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है.

गांवों में घुसा पानी

नवनिर्मित डायवर्सन टूटा
गौरतबल है कि महज चंद दिनों पहले ही जंगरहवा नदी पर बना डायवर्सन पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था. जिसके बाद प्रशासन की ओर से इसे किसी तरह सही किया गया था. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र का पानी निचले हिस्से में पहुंचने लगा. जिससे नदी का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि डायवर्सन टूट गया. पथ निर्माण विभाग की ओर तिउरा बेराई धाम से यदुनाथपुर तक सड़क निर्माण कार्य एक वर्ष से चल रहा है. गत वर्ष भी नदी के तेज बहाव के चलते यह सड़क टूट गई थी और 15 दिनों तक आवागमन लगातार प्रभावित हो गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

नदी के तेज बहाव के कारण टूट गई सड़क
नौहट्टा प्रखंड वासियों के लिए अति महत्वपूर्ण इस सड़क की स्थिति से विभागीय अधिकारी पूरी तरह अवगत हैं. यदुनाथपुर, बेल्दुरिया, जारादाग, सूअरमनवा, मटियांव, नावाडीह कला, सखवा समेत आधा दर्जन गांवों में जाने का एक मात्र सुगम रास्ता यही है. लेकिन सड़क टूट जाने के चलते इन गांवों के लोगों को बीमारी की हालत या कार्यालय कार्य के लिए डेहरी, सासाराम, नौहट्टा आना-जाना बंद हो गया है.

दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. जियाउद्दीन ने बताया कि सड़क टूटने की जानकारी मिल गई है. पुन: डायवर्सन बनाने के लिए अभियंताओं का दल गया है, ताकि उत्तर प्रदेश के सीमांत क्षेत्र के गांवों से आवागमन सुचारू किया जा सके. कम से कम पैदल चलने के लिए सड़क से ऊपर जंगल की ओर डायवर्सन बनाने के लिए भी विकल्प तलाशा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details