रोहातास: बिहार के रोहतास में अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. ये पहल शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है. जिसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित (Principals Meeting Held) की गई. इस बैठक की सबसे खास बात यह रही कि अब हर अधिकारी एक-एक सरकारी विद्यालय को गोद लेंगे, ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार (Qualitative Improvement In Education) हो सके.
ये भी पढ़ें:TET उत्तीर्ण छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी, कहा- नियुक्ति पत्र नहीं देने पर यहीं कर लेंगे सुसाइड
जानकारी के मुताबिक बैठक का आयोजन सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज के खुले मैदान में किया गया. जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों ने अपनी-अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा. वहीं अधिकारियों ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहाल करने के निर्देश दिए. इस बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि जिले के शिक्षा से जुड़े अधिकारी अब विद्यालयों को गोद लेंगे और उन विद्यालयों पर विशेष नजर रखी जाएगी.