रोहतास:बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. सदर अस्पताल में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जा रहा है. जिसमें जिला मुख्यालय सासाराम में रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पहला टीका लगवाया. इस दौरान डीएम ने आम लोगों से भी कोरोना का टीका लेने की अपील की.
दरअसल आज से फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. जिसकी शुरुआत खुद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की. आज इसकी शुरुआत में रोहतास जिले में पहला वैक्सीन जिलाधिकारी ने खुद लेकर यह संदेश देने की कोशिश किया है कि कोरोना का टीका सभी के लिए सुरक्षित है.