बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः DM ने इंद्रवज्र ऐप की दी जानकारी, ठनका गिरने के पूर्व मिल जाएगी जानकारी - Indravajra Mobile App

रोहतास में डीएम ने प्रेस वार्ता कर लोगों को इन्द्रवज्र मोबाइल ऐप की जानकारी दी. डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि ठनका से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने इस ऐप का निर्माण कराया है.

rohtas_
rohtas_

By

Published : Jun 27, 2020, 12:16 PM IST

रोहतासःजिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किए गए इन्द्रवज्र मोबाइल ऐप की जानकारी दी. इस ऐप के माध्यम से ठनका गिरने से पूर्व लोगों को जानकारी मिल जाएगी. जिससे वो खुद का बचाव कर सकेंगे.

इन्द्रवज्र मोबाइल ऐप की डीएम ने दी जानकारी
डीएम ने कहा कि ठनका से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने इस ऐप का निर्माण कराया है. इसका नाम इन्द्रवज्र है. इस मोबाइल ऐप से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की परिधि में ठनका गिरने की स्थिति में करीब 40-45 मिनट पूर्व अलार्म टोन बजेगा. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से भी इस ऐप के माध्यम से ठनका गिरने की सूचना संबंधित मुखिया को दी जाएगी.

डीएम ने ठनका से बचाव के बारे में जानकारी दी

  • यदि आप खुले में हो तो शीघ्र ही किसी पक्के मकान में शरण लें,
  • सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें,
  • समूह अथवा भीड़-भाड़ में खड़े नहीं हो, अलग-अलग खड़े रहें,
  • जंगल में हों तो बौने और घने पेड़ों की शरण में चले जाएं,
  • धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा अपने से दूर रखे,
  • खेत-खलिहान में काम कर रहे हों तो किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले, जहां हैं वहीं पर रहें,
  • पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें,
  • इसके अलावा घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन को स्पर्श न करें,
  • बिजली और टेलीफोन के खंभे के नीचे शरण न लें.

पिछले दिनों वज्रपात से 100 से अधिक लोगों की मौत
गौरतलब है बिहार में पिछले दिनों वज्रपात से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आपदा विभाग ने वज्रपात से बचने के लिए ये ऐप जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details