बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: DM ने कोरोना मरीजों को लेकर किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश - Rohtas

जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सासाराम स्थित सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए उचित दवा मुहैया करवाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम को और बेहतर तरीके से काम करने को कहा.

DM inspects Sadar hospital over corona patients in Rohtas
DM inspects Sadar hospital over corona patients in Rohtas

By

Published : Jul 22, 2020, 10:48 PM IST

रोहतास:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है. बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम में स्थित सदर अस्पताल का डीएम पंकज दीक्षित ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर सदर अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही डीएम ने कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड और कंट्रोल रूम सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया.

बता दें कि निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया कि जो भी कोरोना मरीज यहां पर आए हुए हैं, सभी को का काढ़ा और गर्म पानी के साथ उचित दवा मुहैया करवाया जाए. अस्पताल में कोविड-19 जोन को बैरिकेड किया जाए. वहीं, कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम को और बेहतर तरीके से काम करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि कंट्रोल रूम में जो भी सूचनाएं आती है उस पर तुरंत एक्शन लिया जाए.

सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम पंकज दिक्षित

सभी बेड के पास सीएस और डीएस का नंबर लिखने का आदेश
इसके अलावा डीएम ने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए हरेक बेड के पास सिविल सर्जन आरडीएस का मोबाइल नंबर लिखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर के माध्यम से मरीज सीधे सिविल सर्जन और डीएस के संपर्क में रहेंगे. जो भी समस्या होगी मरीज उन्हें फोन कर सूचित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details