रोहतास: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत काराकाट स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षणकिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्था जानने की कोशिश की. इसके साथ ही वैक्सीनेशन और कोविड जांच सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-पटना: जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक काराकाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बिहार राज्य में कायाकल्प योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही वहां पर हो रहे वैक्सीनेशन कोविड-19 की जांच और हॉस्पिटल में सभी उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.
कोरोना काल में एक्टिव नजर आ रहे डीएम
बता दें कि रोहतास डीएम कोरोना काल में एक्टिव नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने स्वयं सामुदायिक किचन में जाकर खाना खाया. साथ ही लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है, डरना नहीं है.