रोहतास:बिहार मेंछठ पूजा की तैयारी(Preparation For Chhath Puja 2022 In Bihar) जोर-शोर से चल रही है. छठ महापर्व पूजा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गई है. क्योंकि महापर्व को लेकर अब चंद दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) और एसपी आशीष भारती ने संयुक्त रूप से सोन नदी के किनारे बने छठ घाटों का जाकर जायजा लिया. इस दौरान डिहरी की एसडीएम चन्द्रिमा अत्रि, एएसपी नवजोत सिम्मी, सीओ अनामिका कुमारी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित नगर परिषद की टीम भी मौजूद थी.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा 2022ः घाटों की बैरेकैडिंग के साथ-साथ पर्याप्त बिजली की व्यवस्था का निर्देश
DM और SP ने छठ घाट का किया निरीक्षण :बता दें कि इस दौरान डीएम, एसपी ने सोन नदी के किनारे बने दर्जनों घाट को देखा. पाली पुल के नजदीक जहां पर भी सोन नदी के किनारे खतरनाक घाट है, वहां जाकर बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डालमियानगर की इमलिया घाट पहुंचे डीएम ने पहले एक गोताखोर को पानी का लेवल नापने के लिए कहा, तब जाकर वह खुद संतुष्ट हुए. यहां छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
'सुरक्षा के लिहाज से सोन के सभी घाट अच्छी स्थिति में हैं. कुछ समस्याएं हैं जिन्हें नगर परिषद को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. सोन के किनारे कुछ खतरनाक घाटों को भी चिन्हित किया गया है. जहां पर बैरिकेडिंग कर लाल कपड़ों से निशान लगाए जाएंगे. नगर परिषद को साफ-सफाई के साथ-साथ लाइटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.'- धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास
'सोन नदी के साथ-साथ नहरों में भी एसडीआरएफ की टीम से गस्ती कराई जाएगी. साथ ही जहां-जहां भी महत्वपूर्ण छठ घाट हैं. वहां कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी. जो कि अनुमंडल स्तरीय और जिला स्तरीय होगी.'- आशीष भारती, एसपी रोहतास