बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में जाम को लेकर एक्शन में DM, खुद सड़क पर उतरे, GT का जल्द होगा चौड़ीकरण - Rohtas DM Dharmendra Kumar

बिहार के सासाराम में ट्रैफिक जाम की समस्या (traffic jam in sasaram) को लेकर रोहतास के डीएम धमेंद्र कुमार एक्शन में आ गए हैं. डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ जीटी रोड का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

एक्शन में DM
एक्शन में DM

By

Published : Oct 8, 2022, 8:40 PM IST

सासाराम:बिहार के जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या (traffic jam in Sasaram) से निजात दिलाने के बाबत रोहतास के डीएम धमेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) आज खुद सड़क पर अन्य अधिकारियों के साथ उतर गए. इस दौरान जिला प्रशासन का पूरा अमला साथ था वहीं उन्होंने पुरानी जीटी रोड के चौड़ीकरण को लेकर बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

पढ़ें-रोहतास में महाजाम, पैदल की सड़क पर निकल पड़े विधायक



सासाराम में भयंकर जाम: दरसअल जिला मुख्यालय सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर रेलवे स्टेशन मोड़ से लेकर सिविल कोर्ट तक इन दिनों भयानक जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है. इससे एंबुलेंस से लेकर आमजनों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है, लगातार मिल रही शिकायत के बाद एक्शन में आए रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आज अन्य अधिकारियों के साथ सासाराम पुरानी जीटी रोड पर स्वयं उतर कर जायजा लिया.


समस्या से निजात दिलाने के लिए पदाधिकारियों को तत्परता से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण कार्य को आगे बढ़ने के आदेश दिए गए हैं. आज पूरी सड़क का निरीक्षण किया गया है.-धमेंद्र कुमार, डीएम रोहतास

जाम की वजह से छूट जाती है ट्रेन: गौरतलब हो कि सिविल कोर्ट सासाराम से रेलवे स्टेशन सासाराम मोड़ तक लोगों को जाम की समस्या से 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय लग रहा है, जिससे कई लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है, तो वहीं उन्हें कोर्ट में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी बात यह है कि रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश का कितनी सख्ती से अनुपालन होगा यह आगे आने वाला समय बताएगा.

पढ़ें-रोहतास: भीषण जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार, यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details