बिहार

bihar

रोहतास: DM ने डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 25, 2020, 5:57 PM IST

डीएम ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को आवश्यक दवा, किट, भोजन और गर्म पानी समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

रोहतास
रोहतास

रोहतासःडीएम पंकज दीक्षित डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वहां कुव्यवस्था देख बिफर पड़े. डीएम ने अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारी और डॉक्टरों को भी निर्देश दिया.

डीएम आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाने. डीएम ने अस्पताल प्रबंदन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजों को आवश्यक दवा, कीट, भोजन और गर्म पानी समय-समय पर उपलब्ध कराते रहे. इसके अलावा अस्पताल परिसर में कूड़ा-कचरा के अंबार को देखकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को तत्काल फोन कर कूड़ा हटाने के निर्देश दिए. साथ ही समय-समय पर सेनेटाइज करने को भी कहा.

तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज
मौके पर एसडीएम, एएसडी, चिकित्सा अधिकारी सुधीर कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. बता दें कि रोहतास सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल की कुव्यवस्था सामने आने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details