रोहतास:जिले के सासाराम अनुमंडल में आज लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार खुद दल-बल के साथ सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने सासाराम के करगहर मोड़ पर बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को समझाया और लॉकडाउनका पालन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'
वाहन चालकों से पूछताछ
सड़क पर उतरे जिलाधिकारी ने खुद ही कई वाहन चालकों से भी पूछताछ की. वहीं कई वाहनों का ई-पास भी चेक किया गया. डीएम ने मौजूद अधिकारियों को और सख्ती बरतने का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान उनके साथ सासाराम सदर के एसडीओ मनोज कुमार भी मौजूद रहे.
कोरोना मरीजों की संख्या में कमी
डीएम ने बताया कि बहुत से लोग लॉकडाउन को लेकर एहतियात नहीं बरत रहे हैं. साथ ही बेवजह घूमने को लेकर बहुत से लोग सड़क पर निकल जाते हैं. इसी को देखते हुए वे खुद अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरे हैं और लोगों से लॉकडॉउन का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं.
बता दें कि जिले में प्रशासन के प्रयासों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. वहीं जिलाधिकारी ने कल अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर निर्देश भी दिए थे.