बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: तूफान यास को लेकर डीएम की लोगों से सावधानी बरतने की अपील - यास

तूफान यास को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कई विभागों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है. ताकि किसी भी परिस्थिति से असानी से निपटा जा सके. उन्होंने लोगों से भी संयम बनाए रखने की अपील की.

धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी
धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

By

Published : May 26, 2021, 5:27 PM IST

रोहतास: बंगाल की खाड़ी से उठे सुपरसाइक्लोन यास के संभावित प्रभाव को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जहां 27 और 28 मई को सुपर साइक्लोन का असर दिख सकता है.

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रोहतास में संभवत: 27 या 28 मई को सुपर साइक्लोन का प्रभाव दिखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःयास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

विभागोंं को भी किया अलर्ट
डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसी भी तरह की दिक्कत का सामना किया जा सके. साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी संयम और जागरूकता बनाकर रखने की अपील की है. बता दें कि सुपर साइक्लोन को लेकर बिहार में भी सरकार ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details