बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: जिला रसोईया संघ के हजारो कर्मियों ने DM का किया घेराव, मानदेय में बढ़ोतरी की मांग - Rohtas District Magistrate Pankaj Dixit

प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची महिला रसोईया कर्मियों ने डीएम का घेराव किया. सभी ने सड़क जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार उन्हें सही समय पर मानदेय तक नहीं देती है

rohtas
rohtas

By

Published : Mar 12, 2020, 6:38 PM IST

रोहतास: सासाराम के कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर जिला रसोईया संघ के हजारो कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी रसोईया मानदेय बढ़ाने को लेकर ये प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. प्रदर्शनकारियों ने रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित का घेराव किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और गेट पर ही विरोध प्रदर्शन करने लगे.

रसोईया कर्मियों ने किया डीएम का घेराव
प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची महिला रसोईया कर्मियों ने डीएम का घेराव किया. सभी ने सड़क जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार उन्हें सही समय पर मानदेय तक नहीं देती है. कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके आधार कार्ड में गलती होने के कारण उन्हें पैसे नहीं मिल पा रहे है. सरकार सभी रसोईयों के मानदेय में जल्द से जल्द इजाफा करें ताकि हम भी अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार को चेतावनी
रसोईया संघ की महिलाएं अपने हाथों में बर्तन लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि सरकार मानदेय बढ़ाने की बात तो करती है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता. अब परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए कई महिलाओं ने बताया कि साल भर में महज 10 महीने का ही वेतन मिलता है. ये वेतन भी इतना कम होता है कि उससे महीने भर की सब्जी खरीदना भी मुश्किल हो जाए. सभी ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानती है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details